BBL 2022: Adleaide Striker ने 51 रनो से इस मैच को अपने नाम किया।

Sydney sixers vs Adleaide striker: BBL का दूसरा मैच जो की STR और SIXERS के बीच खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुआ STR ने 20 ओवर में 184 रनो का लक्ष्य रखा. SIXERS के सामने।

Adleaide Striker की और से सबसे अधिक रन Matthew Short ने 53 गेंद पर 84 रन बनाये, जिसमे 11 चौके और 2 छक्के मार के Izharulhaq Naveed के गेंद पर कैच आउट हो गये। उसके बाद Chris Lynn ने 34 गेंद पर 41 रन बनाये, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के मार के Izharulhaq Naveed के गेंद पर कैच आउट हो गये। फिर Adam Hose ने 22 गेंद पर 40 रन बनाये, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के मार के Sean Abbott के गेंद पर Lbw आउट हो गये। STR की ओर से यही तीनो खिलाड़ी ने सबसे अधिक स्कोर किये।

Adleaide Striker के बॉलिंग अटैक की बात करे तो सबसे अधिक विकेट Henry Thornton ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिये,उसके बाद Rashid Khan भी 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिये।

Sydney Sixers: Sixer को इस मैच में हार से शुरुआत की है। टोटल स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 133 रन रन और 7 विकेट खो दिये। और इस मैच को 51 रनो से हार गये।

SIXERS की और से सबसे अधिक Jordan Silk ने 25 गेंदो पर 36 रन, उसके बाद Josh Philipe (wk) ने 23 गेंदो पर 26 रन, फिर Moises Henrique ने 29 गेंदो पर 24 रन बनाये। Sixers की ओर से सबसे ज्यादा रन यही तीनो बल्लेबाज ने बनाये.

Sixers की बॉलिंग की बात करे तो Sean Abbott ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट, Izharulhaq Naveed ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, Steven O”Keefe ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिये। यही तीनो बॉलर ने Sixers की ओर से शानदार बॉलिंग की।

Adelaide Strikers (Playing 11): Jake Weatherald, Matthew Short, Chris Lynn, Adam Hose, Colin de Grandhomme, Thomas Kelly, Harry Nielsen (wk), Rashid Khan, Wes Ager, Henry Thornton, Peter Siddle (C)

Sydney Sixers (Playing 11): Josh Philippe (wk), Kurtis Patterson, James Vince, Moises Henriques (C), Jordan Silk, Daniel Christian, Hayden Kerr, Sean Abbott, Ben Dwarshuis, Steven Okeefe, Izharulhaq Naveed.

Leave a Comment