India vs Bangladesh 1st Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी 258 रन बनाकर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। भारत के पास 471 रन की बढ़त है और उसे जीत के लिए 10 विकेट के जरूरत है। मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है।
भारतीय टीम के स्टार टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा अपने जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर अपना दम दिखाया है, उनके साथ युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी शतक जड़कर सीनियर खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है!
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (5 विकेट) और मोहम्मद सिराज (4 विकेट ) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने चटगांव टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर ढेर कर दी. भारत को पहली पारी में 254 रन की बढ़त मिली है. दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली. बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 42 रन बना लिए हैं.