India vs Bangladesh 2nd ODI 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने 5 रन से जीत हासिल कर ली है। मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 271 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही और आखिरी गेंद पर बाजी अपने नाम करने में सफल रही। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की यह बांग्लादेश में दूसरी सीरीज हार है। टीम इंडिया को सात साल पहले अपने आखिरी दौरे पर भी बांग्लादेश के हाथों सीरीज गंवानी पड़ी थी।
Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अलग ही जज्बा देखने को मिला. उनके हाथ में चोट लगी थी. स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था. मगर मुश्किल स्थिति में रोहित शर्मा ने बल्ला थामा और मैदान पर उतर आए. हालांकि 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा टीम को जीत नहीं दिला सके!
श्रेयस ने लगाया 14वां अर्धशतक: श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगा दिया है।
अक्षर का अर्धशतक: सीरीज में पहली बार खेल रहे अक्षर पटेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी का और श्रेयस के साथ एक बेहतरीन साझेदारी भी निभाई।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन: मेहदी हसन का नाबाद शतक बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी किया। पिछले मैच की तरह ही इस बार भी वह नाबाद रहे। हालांकि इस बार उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।