India Vs New Zealand 3rd t20 2022: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 168 रन से रौंदा, सीरीज भी अपने नाम की

IND vs NZ, 3rd T20 Match: भारत ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर टी20 फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मैच में शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन की पारी खेली. ये भारत के लिए इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

India Vs New Zealand 3rd t20 2022:  भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 168 रनों की करारी शिकस्त देकर टी20 फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. तीसरे टी20 में जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. एक विशालकाय टारगेट देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को सिर्फ 66 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस फॉर्मेट में कीवी टीम का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. कप्तान पांड्या ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट निकाले. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा डेरिल मिचेल (35) ने रन बनाए. 

शुभमन गिल का तूफानी शतक: टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 इटंरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा है। शुभमन ने सिर्फ 54 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इससे पहले सीरीज के दो मैचों में उनका कुछ खास नहीं चला था लेकिन अहमदाबाद टी20 में शतकीय पारी खेलकर सनसनी मचा दी है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 234/4 का स्कोर खड़ा किया. जिसमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक बड़ा टारगेट सेट करने में अहम रोल निभाया. टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये उनका पहला शतक है और एक भारतीय का सबसे बड़ा टी20 स्कोर. गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज गिल के सामने असहाय नजर आए. ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता हाथ लगी. 

शुभमन गिल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को पूरे सीरीज के दौरान उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में 21 रन से जीत हासिल करने के बाद दूसरे मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना किया था. 

टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (c), ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

Leave a Comment