India vs South Africa 2022 1st ODI: भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रका ने भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन ही बना सकी। बारिश की वजह से यह मैच 40-40 ओवर का हुआ।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार विकेट खोकर 249 रन बनाए। डेवीड मिलर 63 गेंदो में 75 रन और हेनरिक क्लासेन 65 गेंदो में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने 63 गेंदो में सबसे ज्यादा 86 रनों की नाबाद पारी खेली। वही,उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।