India vs south africa odi 2022:
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. 100 रनों के टारगेट को भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दी. जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए.भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
दिल्ली में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य रखा. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की उम्दा पारियों अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में ही जीत लिया. श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
शुभमन गिल ने अपने चौथे वनडे इंटरनेशनल में पचास से चूक गए. गिल ने 57 गेंद में 49 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए.