इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी ODI मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। 

India vs Bangladesh 3rd ODI 2022: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक (Ishan kishan Double century) ठोक दिया है. 24 साल के ईशान किशन ने चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 200 रन से बड़ी पारी खेली. ईशान किशन का यह सिर्फ 10वां वनडे मैच है. इसके साथ ही उन्होंने वनडे करियर का वह माइलस्टोन महज अपने 10वें वनडे मैच में छू लिया है, जिसे महान सचिन तेंदुलकर को टच करने के लिए 442 वनडे मैच खेलने पड़े थे. बिहार में जन्मे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं.

ईशन किशन ने जड़ा वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक: ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ यह महा रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था. 

 बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय हैं. ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले. इस दोहरे शतक के साथ ही ईशान किशन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगाए हैं. हालांकि, ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया. वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े.

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान: वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इशान किशन चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, पहली बार वनडे में 200 रन बनाने का श्रेय महान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे।

Leave a Comment