Sydney thunder vs Melbourne stars: मेलबोर्न स्टार्स पहले बैटिंग करते हुए 122 रन बनाये और सिडनी थंडर के सामने 123 रनो का लक्ष्य रखा! जवाब में उत्तरी सिडनी थंडर ने एक विकेट इस मैच को अपने नाम किया
Melbourne stars batting: मेलबोर्न स्टार्स के तरफ से Joe Clarke (Wk) 11 गेंद पर 11 रन, Tom Rogers 10 गेंद पर 14 रन, Joe Burns 16 गेंद पर 18 रन (retired hurt), Nick Larkin 26 गेंद पर 25 रन, Hilton Cartwright 13 गेंद पर 12 रन, Beau Webster 9 गेंद पर 4 रन, Luke Wood 11 गेंद पर 6 रन, Nathan Coulter-Nile 11 गेंद पर 15 रन, Trent Boult 7 गेंद पर 4 रन, Adam Zampa 6 गेंद पर 4 रन, Marcus Stoinis खाता भी नहीं खोल पाये, इस तरह मेलबोर्न स्टार्स ने आठ विकेट खोकर 122 रन बनाये। 123 रन का लक्ष्य रखा सिडनी थंडर के सामने।
Sydney thunder bowling: सिडनी थंडर के तरफ से Gurinder Sandhu ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, Fazalhaq Farooqi ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, Daniel Sams ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, Brendan Doggett ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट, Chris green ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, Jason Sangha ने 1 ओवर में 8 रन देकर कोई विकेट नहीं लिये.
Sydney thunder batting: ओपनिंग करने आये Matthew Gilkes (Wk) और Alex Hales ज्यादा देर ओपनिंग नहीं चल पाया और Matthew Gilkes बीना खाता खोले आउट हो गए. Alex Hales ने 12 गेंदो पर 16 रन बनाकर Hales भी आउट हो गये. फिर 3rd down पे Rilee Rossouw भी बीना खाता खोले आउट हो गए. पारी को थोड़ा Jason Sangha और Alex Ross ने चलाया, फिर Jason Sangha भी 25 गेंदों पर 24 रन, Alex Ross भी 27 गेंदों पर 28 रन, Daniel Sams 5 गेंद 3 रन बनाकर आउट हो गया. उसके बाद Oliver Green 10 गेंद पर 11 रन, Chris Green 20 गेंद 17 रन, Fazalhaq Farooqi जीरो पे आउट हो गए, Brendan Doggett 1 गेंद 1 रन (not out), Gurinder Sandhu 16 गेंद पर 20 रन बनाये (not out) और अपने टीम को जीत दिलाई एक विकेट रहते ही।
Melbourne stars bowling: Trent Boult 4 ओवर 21 रन 2 विकेट, Luke wood 4 ओवर 36 रन 0 विकेट, Nathan Coulter-Nile 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, Beau Webster 4 ओवर 19 रन 2 विकेट, Adam Zampa 4 ओवर 27 रन 2 विकेट
Melbourne stars bowling: Trent Boult 4 ओवर 21 रन 2 विकेट, Luke wood 4 ओवर 36 रन 0 विकेट, Nathan Coulter-Nile 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, Beau Webster 4 ओवर 19 रन 2 विकेट, Adam Zampa 4 ओवर 27 रन 2 विकेट
Melbourne stars bowling: Trent Boult 4 ओवर 21 रन 2 विकेट, Luke wood 4 ओवर 36 रन 0 विकेट, Nathan Coulter-Nile 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, Beau Webster 4 ओवर 19 रन 2 विकेट, Adam Zampa 4 ओवर 27 रन 2 विकेट
Melbourne stars bowling: Trent Boult 4 ओवर 21 रन 2 विकेट, Luke wood 4 ओवर 36 रन 0 विकेट, Nathan Coulter-Nile 4 ओवर 19 रन 3 विकेट, Beau Webster 4 ओवर 19 रन 2 विकेट, Adam Zampa 4 ओवर 27 रन 2 विकेट लिये।
इतने अच्छे बॉलिंग अटैक फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
दोनों टीमों की स्क्वॉड:
Melbourne stars (Playing11): Tom Rogers, Joe Clarke(wk), Joe Burns, Nick Larkin, Marcus Stoinis, Hilton Carwright, Beau Webster, Luke Wood, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa (C),Trent Boult.
Sydney Thunder (Playing11): Alex Hales, Matthew Gilkes (Wk), Rilee Rossouw, Jason Sangha (C), Daniel Sams, Alex Ross, Oliver Davies, Chris Green, Gurinder Sandhu, Fazalhaq Farooqi, Brendan Doggett.