Sam Curran IPL 2023 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन,

IPL 2023 AUCTION: इंग्लैंड के सैम करन ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को आईपीएल नीलामी में सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिए। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले करन एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम में शामिल हो गए हैं। करन 2020 और 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेले थे।

करन से पहले केएल राहुल (17 करोड़ रुपये) आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पिछले साल ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, नीलामी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। सैम करन इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सदस्य रहे हैं।

IPL में ले चुके हैं हैट्रिक: आईपीएल में करन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 150 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए. इस लीग में उनके नाम 2 अर्धशतक भी है. ये रिकॉर्ड तो उनकी बल्लेबाजी का है. गेंदबाजी का उनका रिकॉर्ड तो इससे भी जबरदस्त है. आईपीएल में वो 32 विकेट ले चुके हैं. जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर 4 विकेट का रहा. आईपीएल में वो हैट्रिक भी ले चुके हैं!

वर्ल्ड कप के हीरो: सैम करन हाल में ही हुए वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे. वो वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तानी टीम के काल बन गए थे. उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. जिसमें मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज को अपना निशाना बनाया था. इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत वो फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे. वर्ल्ड कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन पर 5 विकेट लिए थे!

चोट के बाद की वापसी: सैम करन को 2019 में पंजाब किंग्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर इसके बाद वो एमएस धोनी की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. हालांकि पीठ की चोट के चलते वो पिछले सीजन नहीं खेल पाए थे. यहीं नहीं वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे, मगर जब उन्होंने चोट के बाद वापसी की तो बल्ले और गेंद दोनों ने कोहराम मचा दिया!

Leave a Comment