India vs New Zealand Odi 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में शुभमन गिल शानदार लय में थे। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में कुल 360 रन बना दिए। इसमें एक दोहरा शतक और एक शतक शामिल है। सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाने वाले गिल ने दूसरे मैच में नाबाद 40 और तीसरे मैच में 112 रन बनाए। इस तरह उन्होंने सीरीज में कुल मिलाकर 360 रन बना दिए। वह तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी की।
बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 360 रन बनाए थे। इस सीरीज में शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब शुभमन गिल भारत के लिए तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने तीन मैच की एक सीरीज में 283 रन बनाए थे
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे गिल
शुभमन गिल ने इसी सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाए थे और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया था, जबिक उनसे पहले ईशान किशन ने 24 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। इन दोनों से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 2013 में 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाए थे।
इस मामले में गिल ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
साल 2016 में, बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान 360 रन ही बनाए थे, जिसमें तीन मैचों में तीन शतक मारे थे.इस पारी के माध्यम से गिल इस मामले में चार वनडे शतक पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय भी बन गए. उन्होंने यह कारनामा अपनी 21वीं वनडे पारी में ही किया था. शिखर धवन ने पहले चार वनडे शतकों के लिए 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि विराट कोहली ने अपने पहले चार वनडे शतकों के लिए 33 पारियां ली थीं.
गिल ने की है वनडे करियर की शानदार शुरुआत
गौरतलब है कि गिल ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरूआत की है. उन्होंने 21 मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. युवा खिलाड़ी ने अपनी 19वीं वनडे पारी में श्रृंखला में पहले 1000 रन पूरे किए, जो सबसे तेज भारतीय और दूसरे सबसे तेज विश्व के खिलाड़ी बने. उल्लेखनीय है कि शुबमन गिल ने पिछले 4 वनडे मैचों में यह तीसरा शतक लगाया है.
इंदौर में, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दोहरे शतक (212 रन) की साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में 385/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर्स में 295 रन बनाकर सिमट गई और भारतीय टीम ने 90 रनों से मैच को जीत लिया. आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में गिल और रोहित ने अब तक छह शुरूआती साझेदारियां की हैं, जिनमें से पांच ने पचास रन का आंकड़ा पार किया है.