SL vs UAE T20 WORLD CUP:श्रीलंका की दमदार वापसी,दूसरे मैच में यूएई को 79 से हराया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने ओपनर पथुम निशंका की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. दुष्मंता चमिरा और हसारंगा की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम महज 73 रन पर ही ढेर हो गई.

SL vs UAE T20 World Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में लाजवाब वापसी करते हुए यूएई के खिलाफ 79 रन की जीत दर्ज की. पहले मैच में नामीबिया से एकतरफा हार झेलने वाली टीम को मिली जीत ने सुपर 12 की उम्मीदें जिंदा रखी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने ओपनर पथुम निशंका की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. दुष्मंता चमिरा और हसारंगा की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम महज 73 रन पर ही ढेर हो गई. 79 रन की बड़ी जीत के साथ ही श्रीलंका ने अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया.

कार्तिक मेईयप्पन का कमाल: कार्तिक मेईयप्पन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। शुरुआत में उन्होंने कुछ खास नहीं किया था, लेकिन श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने श्रीलंकाई टीम को बैकफुट में ढकेल दिया। मईयप्पन ने ओवर की चौथी गेंद में भानुका राजपक्षे को आउट किया। उन्होंने आठ गेंदों में पांच रन बनाए। बेसिल हमीद ने उनका कैच पकड़ा। अगली गेंद पर उन्होंने चरिथ असालंका को अरविंद के हाथों कैच कराया और ओवर की आखिरी गेंद में श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका को क्लीन बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

यूएई की बल्लेबाजी हुई ढेर: दुष्मंता चमीरा को कप्तान ने पारी का तीसरा ओवर करने बुलाया, आते ही उन्होंने मैच में श्रीलंका की पकड़ मजबूत कर यूएई को बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरी गेंद पर मोहम्मद वसीम क्लीन बोल्ड हुए और फिर आखिरी गेंद पर आर्यन लाकरा का भी यही अंजाम हुआ. इसके बाद अपना अगला ओवर करते हुए उन्होंने कप्तान चुंदंगापॉयल रिजवान को वापस भेज टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. महीश तिक्षाणा और विनिंदु हसारंगा ने इसके बाद कमान संभाली और विकेट चटकाते हुए मैच को खत्म किया. चमिरा और हसारंगा ने 3-3 जबकि तिक्षाणा ने 2 विकेट अपने नाम किए.

निशंका अकेले पड़े यूएई पर भारी: श्रीलंका की टीम के लिए एक अकेले ओपनर पथुम निशंका की पारी ने ही भारी पड़ी. एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी ओर इस बल्लेबाज ने करारा प्रहार जारी रखा. 60 गेंद पर 6 चौके और 2 छ्क्के की मदद से उन्होंने 74 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला. एक वक्त 120 रन पर 6 विकेट गंवाने वाली टीम 152 रन तक पहुंची तो इसमें निशंका की पारी की अहम रही. पहले विकेट के लिए उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ 42. डिसिल्वा के साथ 50 रन और फिर करुणारत्ने के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभा टीम को मुश्किल से निकाला.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्ष्णा।

यूएईः चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, काशिफ दाउद, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), आर्यन लाखरा, बेसिल हमीद, चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान।

Leave a Comment