India Women’s vs UAE Women’s: भारतीय टीम ने UAE के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाये, भारत के लिए deepti Sharma ने 64 जबकि Jemimah Rodrigues ने 75 रनो की शानदार पारी खेली, Deepti Sharma ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाये, वही Jemimah Rodrigues ने 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाये Rodrigues ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े,बॉलिंग की बात करे तो Rajeshwari Gayakwar तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट और dayalan hemalatha तीन ओवर में आठ रन देकर एक विकेट ली,
UAE के लिए chaya mughal ,Mahika Gaur,Esha oza और Suraksha kotte को एक-एक कामयाबी मिली, Chaya mugha,ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया ,जबकि ,Mahika gaur,ने 4 में 27 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया ! बैटिंग की बात करे तो सबसे अधिक Kavisha Egodage 30 और ख़ुशी शर्मा 29 रन की शानदार पारी खेली
इस मैच को भारतीय महिला ने 104 रन से शानदार जीत दर्ज की !