Pakistan women’s vs Thailand women’s:टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तानी टीम ने थाईलैंड के सामने 117 रनो का लक्ष्य रखा था इस स्कोर को थाईलैंड ने 4 विकेट और 1 गेंद शेष रहते ही हाशिल कर लिया,
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन Sidra Ameen ने 64 गेंदों पर 56 रन बनाकर रण आउट हो गई, थाईलैंड की तरफ से Thipatana Putthaw ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट,और Sornnarin tippoch ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से Kainat Imtiaz एक ओवर में एक विकेट, Tube Hassan ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट,और Nida Dar ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट ली।
थाईलैंड के तरफ से सबसे अधिक रन Natthakan chanth..ने 51 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली!